91 Views

फिर हिरासत में लिए गए टेनिस स्टार जोकोविच

मेलबर्न,16 जनवरी। कोरोना का राजनीति में फंसे नोवाक जोकोविच की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कोरोना का टीका नहीं लगवाने के कारण वीजा दूसरी बार रद्द होने के बाद दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को एक बार फिर आव्रजन हिरासत में लिया गया है। जोकोविच की वीजा रद्द होने के खिलाफ उनकी अपील पर सुनवाई उच्च न्यायालय में होगी। फेडरल कोर्ट में मामले की सुनवाई रविवार को की जाएगी जबकि सोमवार से साल का पहला ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन शुरू हो रहा है।
सुनवाई पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि जोकोविच इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खेल पाएंगे या नहीं। इससे पहले जोकोविच को मेलबर्न के इमिग्रेशन ऑफिस में आने के लिए भी समन भेजा गया है। ऑस्ट्रेलिया के इमिग्रेशन मिनिस्टर एलेक्स हॉक का कहना है कि जोकोविच की ऑस्ट्रेलिया में उपस्थिति देश में वैक्सीन के खिलाफ लोगों की भावनाओं को भड़का रही है। वही कुछ खेल प्रेमियों ने इस मामले का राजनीतिकरण न किए जाने तथा जोकोविच को तत्काल रिहा किए जाने की मांग की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top