नई दिल्ली,१३ मार्च। यूक्रेन में चल रहे युद्ध को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की सुरक्षा तैयारियों और मौजूदा वैश्विक परिदृश्य की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक आहूत की। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बैठक में हिस्सा लिया।
गौरतलब है कि इससे पहले २८ फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी। बैठक में पीएम मोदी ने कहा था कि भारत युद्ध में फंसे अपने पड़ोसी और विकासशील देशों के लोगों की मदद जारी रखेगा।
आपको बता दें कि रूस-यूक्रेन में जारी युद्ध के चलते भारत के हज़ारों नागरिक वहां फंसे हुए थे, जिसमें अधिकतर छात्र थे। भारतीय नागरिकों को युद्ध ग्रस्त यूक्रेन से सुरक्षित निकालने के लिए भारत ने ‘ऑपरेशन गंगा अभियान’ चलाया है। भारत ने मिशन ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत अपने करीब 19,000 नागरिकों की सुरक्षित वतन वापसी कराई है।



