149 Views

पुराने आवासीय स्कूल परिसर में दफन मिले 215 बच्चों के शव

टोरंटो। कैनेडा के एक पुराने आवासीय स्कूल परिसर में 215 बच्चों के शव दफन पाए गए हैं। इनमें कुछ तीन वर्ष तक के बच्चों के शव हैं। इस स्कूल को कभी देश का सबसे बड़ा बोर्डिंग स्कूल माना जाता था। एक अधिकारी ने बताया कि लैंड माइंस रडार के सहयोग से पिछले हफ्ते शवों का पता लगाया गया। उन्होंने बताया कि अभी और अधिक शव बरामद किए जा सकते हैं क्योंकि स्कूल परिसर और आसपास के इलाकों की छानबीन की जानी बाकी है।
एक प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा, ‘‘कैमलूप्स इंडियन रेजिडेंशियल स्कूल में जो क्षति हुई है उसके बारे में सोच नहीं सकते।’’ ट्रूथ एंड रिकांसिलिएशन कमीशन ने पांच वर्ष पहले संस्थान में बच्चों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर विस्तृत रिपोर्ट दी थी।
इसमें बताया गया कि दुर्व्यवहार एवं लापरवाही के कारण कम से कम 3200 बच्चों की मौत हो गई। इसमें बताया गया कि कैमलूप्स स्कूल में 1915 से 1963 के बीच कम से कम 51 मौत हुई थी।
ब्रिटिश कोलंबिया के प्रमुख जॉन होरगान ने कहा कि इस घटना का पता चलने से वह ‘‘भयभीत एवं दुखी’’ हैं।
गौरतलब है कि कैमलूप्स स्कूल 1890 से 1969 तक संचालित हुआ था। इसके बाद फेडरल गवर्नमेंट ने कैथोलिक चर्च से इसका संचालन अपने हाथों में ले लिया। यह स्कूल 1978 में बंद हो गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top