133 Views

पीएसी जवान अब और शान से मूंछों पर दे सकेंगे ताव, पांच गुना बढ़ा मूंछ भत्ता

लखनऊ। शानदार बड़ी मूंछें रखने वाले पीएसी जवान अब और शान से मूंछों पर ताव दे सकेंगे। उनका मूंछ भत्ता पांच गुना बढ़ाकर 250 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। दरअसल एडीजी विनोद कुमार सिंह ने 11 जनवरी को पीएसी के मुखिया का पदभार ग्रहण करने के बाद प्रयागराज कुंभ की तैयारियों का निरीक्षण किया था। वहां उन्हें ऐसे पांच पीएसी जवान मिले जो शानदार बड़ी मूंछें रखे हुए थे । इस पर एडीजी ने पूछा इनकी देखभाल पर खर्च कितना आता है? इस पर जवानों ने बताया कि उन्हें मात्र 50 रुपये प्रतिमाह ही मूंछ भत्ता मिलता है, जबकि इस पर खर्च ज्यादा आता है।
इसके बाद एडीजी ने उनका मूंछ भत्ता पांच गुना बढ़ाकर 250 रुपये प्रतिमाह तक करने का फैसला किया। एडीजी का कहना है कि जवान की मूंछें अलग और घनी हैं, उन्हें ही यह भत्ता मिलेगा। मूंछें जितनी ज्यादा घनी होगी, उसके हिसाब से ही भत्ता दिया जाएगा। अधिकतम भत्ता 250 रुपये ही दिया जाएगा।सबसे पहले सन 1982 में राजधानी लखनऊ के तत्कालीन एसएसपी बीएस बेदी ने 20 रुपये प्रतिमाह मूंछ भत्ता देना शुरु किया था। ये भत्ता भी प्राइवेट फंड से दिया जाता था, लेकिन कुछ समय बाद इसे बंद कर दिया गया। सन 2017 में 35 वीं वाहिनी पीएसी के जवान मंगल प्रसाद, पाल, राम खेलावन, शेषनाथ सिंह की लंबी व घनी मूंछें देखकर 50 रुपये प्रतिमाह भत्ता देने की व्यवस्था की गई थी। अंग्रेजी हुकूमत के दौरान हेड कांस्टेबल सूरज सिंह को दो रुपये भत्ता दिया जाता था। सूरज सिंह 1985 में रिटायर हो गए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top