इस्लामाबाद,०३ जून। पाकिस्तान में सरकार ने खाद्य तेलों और घी की कीमतों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी से पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे उपभोक्ताओं को करारा झटका दिया है।
पाकिस्तान सरकार ने घी और खाना पकाने के तेल की कीमतों में अभूतपूर्व रूप से २०८ रुपये और २१३ रुपये की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के साथ ही की तथा खाद्य तेल के दाम क्रमशः ५५५ रुपये प्रति किलोग्राम और ६०५ रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।