इस्लामाबाद,११ मार्च। पाकिस्तान ने भारत पर मिसाइल हमले का आरोप लगाते हुए जवाब देने को कहा है। पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स के अनुसार यह हमला बुधवार शाम किया गया। आईएसपीआर के डीजी मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने कहा- हम बहुत बारीकी से इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि भारत इस मामले पर जवाब दे।
डीजी बाबर ने कहा,”9 मार्च को शाम 6.43 पर बेहद तेज रफ्तार से एक मिसाइल भारत से पाकिस्तान की तरफ दागी गई। हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे पकड़ लिया, लेकिन यह तेजी से मियां चन्नू इलाके में गिरी। भारत से पाकिस्तान पहुंचने में इसे 3 मिनट लगे। कुल 124 किलोमीटर दूरी तय की गई। 6.50 पर यह क्रैश हुई। कुछ घरों और प्रॉपर्टीज को नुकसान हुआ। यह मिसाइल भारत के सिरसा से दागी गई थी।” गौरतलब है कि बाबर की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले, पाकिस्तानी मीडिया में इस तरह की खबरें थीं कि भारत का कोई निजी विमान मियां चन्नू इलाके में क्रैश हुआ है। पाकिस्तानी सेना भी घटनास्थल मुल्तान के पास मियां चन्नू इलाका ही बता रही है।
भारत की ओर से इस मामले पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गया है।



