137 Views
Not Pakistan, now India will compete in Sri Lanka! Big update regarding Asia Cup came to the fore

पाकिस्तान नहीं अब भारत के मुकाबले होंगे श्रीलंका में! -एशिया कप को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने

दुबई, १३ जून। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप को लेकर चल रही खींचतान शायद आज या कल में समाप्त हो सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है, बताया जा रहा है की इस प्रस्ताव में भारत के सभी मैच श्रीलंका में कराए जाने की बात हुई है और बाकी मुकाबले पाकिस्तान में ही होंगे।
ऐसे में खबरें है कि एसीसी एशिया कप को लेकर आधिकारिक ऐलान आज यानी १३ जून को कर सकती है। जिसके बाद पाकिस्तान का भारत में वर्ल्ड कप खेलने का रास्ता भी साफ हो जाएगा और जल्द ही वर्ल्ड कप का शेड्यूल भी जारी हो सकता है।
रिपोर्ट की माने तो एसीसी की ओर से जानकारी सामने आई है कि भारत और पाकिस्तान मैच के अलावा सुपर फोर के मुकाबले श्रीलंका के गाले मैदान पर खेले जा सकते हैं। आपको बता दें कि एशिया कप सितंबर में हो सकता है और उसके बाद अक्टूबर में विश्व कप शुरू हो जाएगा।

Scroll to Top