107 Views

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भारत को दिलाया पहला स्वर्ण पदक

नई दिल्ली, 7 अगस्त टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है। नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर फिल्मजगत हो या आम आदमी हर जगह से नीरज को बधाई आने लगी। सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। बड़ी बड़ी हस्तियां भी नीरज के स्वर्ण जीतने पर सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं। देशभर के स्टेडियम और खेल से जुड़े जुड़े लोग आतिशबाजी कर जश्न मना रहे हैं। शनिवार की देर रात तक देशभर के अलग-अलग हिस्सों में आतिशबाजी होती रही। वही सोशल मीडिया पर लगातार बधाइयों का तांता लगा रहा। अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा कि गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने के लिए नीरज चोपड़ा को बहुत बधाई। आप अरबों लोगों के खुशी के आंसुओं के लिए जिम्मेदार हैं। वेल डन।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top