वाशिंगटन,12 जुलाई। अमेरिकी अंतरिक्षयान कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक के मालिक अरबपति रिचर्ड ब्रेनसन ने इतिहास रचते हुए रविवार को अपनी टीम के साथ रात आठ बजे अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी। भविष्य के स्पेस ट्रैवल की संभावना तलाश रहे ब्रेनसन के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि पड़ाव है। यान में ब्रेनसन सहित छह यात्री सवार हैं।ब्रेनसन, उनके तीन क्रू मेट और दो पायलट इस ऐतिहासिक उड़ान का हिस्सा बने हैं। वीएसएस यूनिटी को इंजन युक्त वीएमएस ईव रॉकेट 50,000 फुट की ऊंचाई पर जाएगा। यहां यूनिटी पृथ्वी के वातावरण के बाहरी किनारे पर करीब 8 किलोमीटर की यात्रा करेगा। खास बात यह है कि इन लोगों में भारतीय मूल की सिरिशा बांदला भी शामिल हैं। अतंरिक्ष में सैर को लेकर पूरी टीम काफी उत्साहित है। ब्रेनसन ने रॉकेट का नाम अपनी मां के नाम पर रखा है।
अतंरिक्ष के इस सफर में भारतीय मूल की सिरिशा बांदला भी शामिल हैं। सिरिशा वर्जिन गैलेक्टिक की यूनिटी-22 की उड़ान के अलग-अलग स्तर पर साइंटिफिक प्रयोग करेंगी।
गौरतलब है कि यह चौथा मौका है, जब कोई भारतीय अंतरिक्ष यात्रा के लिए रवाना हुआ है। सिरिशा यह कारनामा करने वाली चौथी भारतवंशी और तीसरी भारतीय मूल की महिला हैं। उनसे पहले राकेश शर्मा, कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष और स्पेस स्टेशन की यात्रा कर चुके हैं।



