नई दिल्ली। हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का निधन हो गया है। तमिलनाडु के कन्नूर में वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद जनरल रावत घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने जिंदगी को अलविदा कह दिया। उनके साथ विमान में पत्नी और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों समेत कुल 14 लोग सवार थे। वायुसेना ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। वायुसेना ने कहा कि 14 में से 13 लोगों की मौत हुई है। दुर्घटना में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज चल रहा है। सीडीएस बिपिन रावत की मृत्यु पर भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित सभी प्रमुख हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।



