111 Views

नमो ऐप पर बीजेपी के सर्वे से सांसदों में घबराहट

नई दिल्ली। नमो ऐप पर किए जा रहे सर्वे से कई बीजेपी सांसदों की नींद उड़ी हुई है। पीएम मोदी की नमो ऐप पर लोगों से उनके संसदीय क्षेत्र के तीन सबसे प्रमुख नेताओं की जानकारी मांगी है। ‘पीपल्स पल्स’ नाम के सर्वे के जरिए बीजेपी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उम्मीदवारों के नाम शॉर्टलिस्ट कर रही है। पीएम मोदी कई बार सांसदों से सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों को जनता के बीच पहुंचाने के बारे में कह चुके हैं। इसके अलावा वह सांसदों से सरकारी डेटा को लेकर नमो ऐप पर ऐक्टिविटी बढ़ाने के लिए भी कह चुके हैं। सर्वे में पूछे गए कई सवालों में एक है- अपने संसदीय क्षेत्र के तीन सबसे पॉप्युलर नेताओं के नाम बताओ? यह सवाल बीजेपी के सभी 268 सांसदों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इस सर्वे से पीएम की रूचि साफ है, पीएम ने एक विडियो अपलोड लोगों से कर इस सर्वे में हिस्सा लेने को कहा है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘मुझे कई मुद्दों पर आपको सीधा फीडबैक चाहिए। नरेंद्र मोदी ऐप पर सर्वे में हिस्सा लें।’ ट्वीट करने के साथ पीएम मोदी ने जो विडियो शेयर किया है, उसमें कहा है, ‘अपका फीडबैक मायने रखता है। कई मुद्दों पर फैसला लेने में आपका फीडबैक हमारी मदद करेगा। आप खुद तो इस सर्वे में हिस्सा लें ही, साथ ही दूसरों से भी ऐसा करने के लिए कहें।’
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्विटर पर लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘पीएम मोदी के साथ कई मुद्दों पर अपना फीडबैक देने का यह बड़ा मौका है। ये मुद्दे आपके क्षेत्र और सीधे आपसे जुड़े हैं।’ ज्यादातर बीजेपी सांसद हिंदी बेल्ट से हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ शामिल हैं, जहां यूपी के 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी को कोई भी बड़ी जीत नहीं मिली है। विधान सभा चुनावों में हार के अलावा ऐसे राज्यों पर ज्यादा फोकस है, जो बेहद करीब की लड़ाई हारे हैं, जैसे मध्यप्रदेश। जहां 10-15 विधायकों के अच्छे प्रदर्शन से सरकार बन सकती थी। इसके अलावा की अहम सीटों पर बीजेपी लोकसभा के उपचुनाव भी हार चुकी है। इसके अलावा नमो ऐप पर एक और अहम सवाल पूछा जा रहा है, ‘क्या भाजपा विरोधी ‘महागठबंधन’ का आपके संसदीय क्षेत्र में कोई असर होगा?’ यह सवाल ‘नमो’ ऐप पर ‘पीपल्स पल्स’ सर्वेक्षण में लोगों से पूछे जाने वाले कई सवालों में से एक है। सर्वेक्षण में लोगों से उनके राज्य, संसदीय क्षेत्र, सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं, किसानों की समृद्धि, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, स्वच्छ भारत, राष्ट्रीय सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, ढांचागत सुविधाएं, रोजगार और ग्रामीण विद्युतीकरण जैसे क्षेत्रों में केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में पूछा जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top