144 Views

दूल्हे को मिला नायाब गिफ्ट, दोस्तों ने पकड़ाई पेट्रोल से भरी बोतल

कुड्डलूर (तमिलनाडु)। पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच तमिलनाडु में एक और नवदंपति को दोस्तों ने नायाब गिफ्ट दिया। दूल्हे के दोस्तों ने ‘वेडिंग गिफ्ट’ के तौर पर जब पेट्रोल से भरी बोतल पकड़ाई तो सभी हैरान रह गए और अपनी हंसी नहीं रोक पाए। पेट्रोल की लगातार आसमान छूती कीमतों के बीच दूल्हे के दोस्तों के इस गिफ्ट के कई निहितार्थ भी हैं। यह घटना भी तमिलनाडु के कुड्डलूर जिले की है, जहां 16 सितंबर को हुई शादी में दूल्हे के दोस्तों ने 2-2 लीटर पेट्रोल से भरी बोतलें नवदंपति को गिफ्ट के तौर पर पकड़ाईं। दूल्हे को यह नायाब गिफ्ट देने वाले उसके दोस्तों में से एक विजय ने बताया कि यह इस जरूरी ईंधन की कीमत में लगातार बढ़ोतरी को लेकर सरकार को चेताने के लिए है। उन्हों ने उम्मीई जताई कि सरकार इस दिशा में कुछ ठोस कदम उठाएगी।
इससे पहले कुड्डलूर जिले से ही एक और ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां दूल्हे के दोस्तों ने 5 लीटर पेट्रोल नवदंपति को गिफ्ट किया था। इस संबंध में 39 सेकंड का एक वीडियो क्लिप भी एक तमिल टेलीविजन पर दिखाया गया था, जिसमें दूल्हे के दोस्त नवदंपति को पेट्रोल से भरी केन पकड़ाते नजर आए। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच दूल्हा-दुल्हन को मिले इस नायाब गिफ्ट से वहां मौजूद लोग ठहाका लगाकर हंस पड़े थे। यहां उल्लेखनीय है कि पेट्रोल व डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां जहां आमने-सामने हैं, वहीं आम लोग हलकान हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के कारण उनकी कमर टूट रही है और शादियों में गिफ्ट के तौर पर पेट्रोल दिए जाने को जनता की इसी नाराजगी से जोड़कर देखा जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top