149 Views

दिल्‍ली सरकार को हाईकोर्ट की फटकार, टीके नहीं तो क्‍यों खोले सेंटर

नई दिल्ली। दिल्‍ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने शुरूआत में एक के बाद एक सेंटर तो खोल दिए, लेकिन अब कोवैक्‍सीन लगवाने वाले लोगों को दूसरी खुराक के लिए भटकना पड़ रहा है। अब लोगों को दूसरी खुराक नहीं मिल रही है। ऐसे में मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो कोर्ट ने अरविंद केजारीवाल सरकार को जमकर फटकार लगाई। हाईकोर्ट ने कहा कि अगर दिल्ली सरकार लोगों को तय समयावधि में भारत बायोटेक की बनाई ‘कोवैक्सीन’ की दोनों खुराकें मुहैया नहीं करवा सकती थी, तो उसे इतने जोर-शोर से इतने सारे टीकाकरण केंद्र खोलने ही नहीं चाहिए थे। नोटिस जारी कर जबाव भी मांगा है। जस्टिस रेखा पल्ली ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर उससे यह स्पष्ट करने को कहा है कि क्या वह कोवैक्सीन की पहली खुराक ले चुके लाभार्थियों को 6 हफ्ते की समयसीमा खत्म होने से पहले दूसरी डोज मुहैया करवा सकती है। दिल्ली हाईकोर्ट ने दो अन्य याचिकाओं के संबंध में केंद्र सरकार को भी नोटिस जारी कर कहा है कि राजधानी दिल्ली में कोविशील्ड और कोवैक्सीन की दूसरी खुराकें उपलब्ध कराई जाएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top