नई दिल्ली,१२ मार्च। राजधानी दिल्ली के गोकुलपुर गांव में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में अब तक ७ लोगों के शव बरामद किए गए हैं। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की १३ गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल विभाग ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
पूर्वी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘रात 1 बजे गोकुलपुरी थाना क्षेत्र में आग लग गई। तत्काल सभी बचाव उपकरण के साथ टीमें मौके पर पहुंचीं। हमने दमकल विभाग से भी संपर्क किया, जिसने बहुत अच्छी प्रतिक्रिया दी। हम लगभग ४ बजे तक आग पर काबू पा सके। इस हादसे में ३० झुग्गियां जल गईं और ७ लोगों की जान चली गई।’



