119 Views

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्‍नी सुनीता कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली। दिल्‍ली में लॉकडाउन की घोषणा करने के बाद अरविंद केजरीवाल होम क्‍वारंटीन हो गए हैं। असल में उनकी पत्‍नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह होम आइसोलेशन में हैं। केजरीवाल ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर कहा लोगों से अपील की। उन्‍होंने कहा कि दिल्ली में आज से लॉकडाउन शुरू हो चुका है। ये फैसला आपके स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है। कृपया इसमें सरकार का सहयोग करें, अपने घर पर ही रहें, संक्रमण से बचकर रहें। दिल्ली में सोमवार को भी कोरोना वायरस के मामलों में भारी वृद्धि जारी रही और इस दौरान 23,000 से अधिक नए मामले सामने आए तथा 240 और मरीजों की मौत हुई, जबकि एक्टिव बढ़कर 76,000 के पार पहुंच गए। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को एक्टिव मामले 1,946 और बढ़कर 76,887 पहुंच गए। राजधानी में नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी होने से एक्टिव मामलों में यह वृद्धि दर्ज की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top