148 Views

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं लिया संकल्प, उत्तर कोरियाई के उकसावे का देंगे कड़ा जवाब

सोल,०७ जून । दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने सोमवार को उत्तर कोरिया के किसी भी उकसावे का दृढ़ता से और कड़ा जवाब देने का संकल्प लिया।

दरअसल, पिछले दिन प्योंगयांग में उत्तर कोरिया ने प्योंगयांग में आठ बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया गया था। इसके जवाब में सोल और वाशिंगटन ने मिसाइल दागीं।

रिपोर्ट के अनुसार, यूं ने सोल में आयोजित एक स्मृति दिवस समारोह के दौरान यह संकल्प लिया। राष्ट्रपति पद पर आसीन होने के बाद यह तीसरा परीक्षण है।

यूं ने कहा कि उनका प्रशासन सुरक्षा क्षमता का निर्माण करते हुए परमाणु और मिसाइल खतरों को रोकेगा।

राष्ट्रपति ने कहा, हमारी सरकार उत्तर कोरिया के किसी भी उकसावे का कड़ा जवाब देगी। हम लोगों के जीवन और संपत्ति पर कोई आंच नहीं आने देंगे।

राष्ट्रपति की यह टिप्पणी दक्षिण कोरिया और अमेरिका द्वारा आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम (एटीएएसीएमएस) को लॉन्च करने के तुरंत बाद आई।

माना जाता है कि उत्तर कोरिया के रविवार के परिक्षण में केएन-२३ मिसाइल मॉडल समेत अलग-अलग तरह की एसआरबीएम शामिल थी।

केएन-२३ मिसाइल अपने पुल-अप पैंतरेबाजी के लिए जानी जाती है, जिसे बीच में ही पकड़े जाने से बचने के लिए डिजाइन किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top