टोरंटो,16 जुलाई। कोरोना महामारी की वजह से भारत और कैनेडा के बीच फ्लाइट सर्विस 21 जुलाई तक सस्पेंड है। लेकिन, कैनेडा ने अब पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुके लोगों के लिए अपने देश के दरवाजे खोल दिए हैं। कैनेडा ने ‘थर्ड कंट्री रूट’ से आने वाले भारतीयों को भी अपने देश में आने की परमिशन दे दी है।
कनाडा ने इस संबंध में अपडेटेड ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी कर दी है। कैनेडा के ऑफिशियल ट्रैवल एडवाइजर ने अपने बयान में कहा है कि भारत से कैनेडा जाने वाले लोग इन्डायरेक्ट रूट की फ्लाइट से कैनेडा जा सकते हैं। इस दौरान उन्हें कोविड टेस्ट से गुजरना होगा। रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही फ्लाइट में बोर्डिंग की अनुमति होगी।
ट्रैवल एडवाइजरी में कहा गया है कि कोविड नेगेटिव रिपोर्ट तीसरे देश की ही होनी चाहिए, क्योंकि कैनेडा भारत की मॉलिक्युलर टेस्ट की रिपोर्ट को फिलहाल स्वीकार नहीं कर रहा है।
कैनेडा की इस अपडेटेड एडवाइजरी से देश की यात्रा करने के इच्छुक भारतीयों की समस्या और बढ़ा दी हैं। एडवाइजरी के मुताबिक, रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर भारतीय यात्री को तीसरे देश में 14 दिन क्वॉरंटाइन रहना होगा। इससे उनका समय बर्बाद तो होगा ही और तीसरे देश में रहने के खर्चे भी बढ़ेंगे।
ब्रिटेन में डेल्टा वेरिएंट का कहर, जनवरी के बाद पहली बार 40000 के पार कोरोना केस
वैसे कनाडा भारतीय यात्रियों पर यात्रा संबंधी प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश नहीं है. कई देशों ने भारत से आने वाले यात्रियों की एंट्री पर बैन लगा रखा है.