137 Views

तेलगांना-छत्तीसगढ़ की सीमा पर नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए

सुकमा ,28 दिसंबर । छत्तीसगढ़ राज्य के तेलंगाना छत्तीसगढ़ सीमा पर पेसलपाडु के जंगलों में नक्सलियों और जवानों के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे गए है। जिस स्थान पर मुठभेड़ हुई है वहां से 6 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। लेकिन सूत्रों के अनुसार मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है।
रविवार रात को किस्टारम डीआरजी, तेलांगना की ग्रे-हाउंड्स फ़ोर्स, सीआरपीएफ 141 बटालियन व कोथागुडम जिला बल संयुक्त आपरेशन में निकली थी। सोमवार सुबह 7 बजे पेसालापाडू के जंगल मे नक्सलियों के साथ जबरदस्त मुड़भेड़ हुई, जिसमें 6 नक्सली मारे गए।
6 नक्सलियों के शव सुकमा जिला मुख्यालय लाए गए हैं। इनमें 4 महिला नक्सली व 2 पुरुष नक्सली शामिल हैं।
मौके से 4 रॉकेट लांचर, 2 थ्री नॉट थ्री राइफल, 3 भरमार सहित भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top