92 Views

तीसरे वनडे में भारत ने किए कई बदलाव

कोलंबो,23 जुलाई। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने इससे पहले दो मुकाबले जीतकर पहले ही सीरीज पर कब्जा कर लिया है। शिखर धवन की कप्तानी में पहली बार भारत ने श्रीलंका को उसकी धरती पर वनडे सीरीज में हराया है।
भारत के कप्तान व ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन अच्छी लय में नजर आ रहे थे और अपने 13 रन में तीन चौके भी लगाए, लेकिन दुष्मंथा चमीरा ने उन्हें कैच आउट करवाकर भारत को पहला झटका दिया। पृथ्वी शॉ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वो 49 रन पर आउट हो गए। वो अपने अर्धशतक से चूक गए और उन्हें दासुन शनाका ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।वहीं संजू सैमसन ने अपने डेब्यू वनडे में 46 गेंदों पर 46 रन की अच्छी पारी खेली और जयाविक्रमा की गेंद पर कैच आउट हुए।
तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का फैसला किया और भारत की तरफ से इस मैच के जरिए वनडे में संजू सैमसन, नीतिश राणा, चेतन सकारिया, कृष्णप्पा गौतम व राहुल चाहर को डेब्यू करने का मौका मिला। इसके अलावा तीसरे मैच के लिए टीम इंडिया में कुल 6 बदलाव किए गए। पांच डेब्यूटेंट खिलाड़ियों के साथ तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। इस टीम में भुवनेश्वर कुमार, कुपदीप यादव, युजवेंद्रा चहल, दीपक चाहर, क्रुणाल पांड्या और इशान किशन को मौका नहीं दिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top