काबुल,20 अगस्त। अफगानिस्तान की नामी पॉप स्टार अर्याना सईद ने काबुल से अमेरिकी फ्लाइट पकड़ी और तालिबान के कब्जे में आए अपने मुल्क अफगानिस्तान को छोड़कर चली गई हैं। तालिबान ने काबुल पर कब्जा जमाते ही देश में शरीयत कानून लागू करने का ऐलान कर दिया है। इसके बाद से ही अफगानिस्तान के उदार और आधुनिकतावादी तबके में भय का माहौल और लोग देश छोड़कर कहीं और ही बसना चाहते हैं। तालिबान ने खासतौर पर महिलाओं पर कड़ी पाबंदियां लगाने का फैसला लिया है। महिलाएं काम पर जाएंगी या नहीं या फिर बच्चियां स्कूलों में पढ़ेंगी या फिर रोक रहेगी। इसका फैसला लेने का अधिकार उसने मौलवियों को दिया है।
अर्याना सईद ने देश छोड़ने की खुद ही जानकारी दी है और एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें वह अमेरिकी कार्गो जेट में सवार दिख रही हैं। इसके अलावा एक और पोस्ट उन्होंने की है, जिसमें वह मास्क लगाए बैठी हैं। इसके साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘कुछ न भूलने वाली और डर से भरी रातों के बाद आखिर मैं जिंदा और स्वस्थ हूं। मैं दोहा पहुंच गई हूं और अब इस्तांबुल के लिए अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रही हूं।’
गौरतलब है कि अर्याना सईद को अफगानिस्तान की सेना का कट्टर समर्थक माना जाता रहा है। देश पर तालिबान के कब्जे से पहले वह कई बार सेना का समर्थन कर चुकी हैं। अर्यना सईद के पति हासिब सैयद ने भी उनके ही इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें पॉप स्टार प्लेन में सोती नजर आ रही हैं।
