नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के बांग्लादेश के दौरे पर हैं और वहां के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। ऐसे में उनके साथ एक तस्वीर में नजर आ रही लड़की की चर्चा बांग्लादेश से भारत तक हो रही है। वहीं सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हो रही है। असल में आपकों बता दें इस तस्वीर में बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर शाबिल अल हसन के अलावा एक महिला भी नजर आ रही हैं। यह लड़की कोई और नहीं, एक बांग्लादेश की अभिनेत्री नुसरत फारिया है। नुसरत को बांग्लादेशा की बहुत खूबसूरत अभिनेत्री माना जाता है और उनके वहां लाखों फैंस हैं। पीएम ने बांग्लादेश के यंग अचीवर्स से मुलाकात की थी, इसी के दौरान की यह तस्वीर बताई जा रही है। खुद नुसरत फारिया ने पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है।



