अमृतसर,6 मार्च। अमृतसर जिले में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स हेडक्वार्टर में रविवार सुबह एक जवान ने मेस में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इस फायरिंग में 4 जवानों की मौत हो गई है और 1 गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं फायरिंग करने वाले जवान ने बाद में खुद को भी गोली मार ली। अस्पताल ले जाते हुए उसकी भी मौत हो गई। फायरिंग करने वाले जवान की पहचान बटालियन 144 के कॉन्स्टबेल सत्यप्पा एसके के रूप में हुई। फायरिंग की वजह ड्यूटी का विवाद बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि जवान सत्यप्पा से पिछले कुछ दिनों से लगातार ड्यूटी ली जा रही थी l इस बात से वह काफी परेशान हो गया था। शनिवार को ड्यूटी को लेकर उसकी बीएसएफ के एक बड़े अधिकारी से बहस भी हुई थी, लेकिन राहत कोई नहीं मिली । रविवार की सुबह सत्यप्पा ड्यूटी पर तैनात था। गुस्से में आकर उसने अपनी राइफल से अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। गोलियां चलने की आवाज़ सुनकर अन्य जवानों ने इधर-उधर भागना शुरू कर दिया । लगभग 9 लोगों को गोलियां लगीं। कई जवान घायल बताए जा रहे हैं l दो जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया।
घटना का समाचार मिलते ही पुलिस और बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौका ए वारदात पर पहुंच गए। घायलों को तुरंत एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शवों को कब्जे में लेने की तैयारी शुरू कर दी।
वहीं, बीएसएफ के आइजी आसिफ जमाल ने कहा कि यह न तो आपसी झगड़ा था और न ही ड्यूटी का मामला। अभी पूरे मामले की तह तक जाना बाकी है। बीएसएफ व पंजाब पुलिस अपने अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।



