131 Views

डॉक्टर्स डे पर सेलेब्स ने किया डॉक्टर्स को सलाम

नई दिल्ली,2जुलाई। पिछले लगभग डेढ़ साल से पूरी दुनिया कोरोना महामारी का सामना कर रही है। कोरोना वायरस से लड़ने में दुनियाभर के डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों ने अहम भूमिका अदा की है। देशभर में गुरुवार को नेशनल डॉक्टर डे मनाया गया । ऐसे में कई फिल्मी सितारों ने कोरोना काल में योद्धा बनकर लोगों की जान बचाने वाले डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों को सलाम किया है।
बहुत से स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों के योगदान को याद करते हुए उनके काम को सलाम किया है। साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता महेश बाबू ने डॉक्टरों को दुनिया का असली हीरो बताया है।
टीवी एक्ट्रेस और भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी ने भी डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों को सलाम किया है। साउथ इंडियन सिनेमा और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुदीप किच्चा ने भी सोशल मीडिया पर डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों के योगदान को याद किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर नेशनल डॉक्टर डे की बधाई दी है।
इन सभी स्टार्स के ट्वीट्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ट्वीट को पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर इन स्टार्स और डॉक्टरों की तारीफ कर रहे हैं। इनके अलावा और भी कई फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सेलीब्रेटीज ने डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों को नेशनल डॉक्टर डे की शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top