156 Views

डेनिल मेदवेदेव और स्टेफानोस सितसिपास हुए उलटफेर का शिकार, फ्रेंच ओपन २०२२ से होना पड़ा बाहर

नई दिल्ली,३१ मई । दुनिया के नंबर दो टेनिस खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव और गत उपविजेता स्टेफानोस सितसिपास फ्रेंच ओपन २०२२ में उलटफेर का शिकार हो गए। इसी वजह से उन्हें फ्रेंच ओपन के अंतिम-१६ के मुकाबले में हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। क्रोएशिया के मारिन सिलिक ने मेदवेदेव को हराया, जबकि डेनमार्क के १९ साल के होल्गर रुने ने सितसिपास को हराकर पहली बार ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।  यूएस ओपन चैंपियन डेनिल मेदवेदेव को कोर्ट फिलिप चैटियर पर २०वीं वरीयता प्राप्त मारिन सिलिक ने केवल १ घंटे ४५ मिनट में ६-२, ६-३, ६-२ से हरा दिया। वहीं, विश्व रैंकिंग में ४०वें स्थान पर काबिज होल्गर रुने ने मेंस सिंगल्स में चौथी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सितसिपास को ७-५,३-६,६-३,६-४ से शिकस्त दी और उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। यूनान के सितसिपास रैंकिंग में टॉप ८ में शामिल खिलाडिय़ों में टूर्नामेंट से बाहर होने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

वहीं, छठी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अलकाराज ने पहले ही क्वार्टर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है, जिससे १९९४ के बाद फ्रेंच ओपन में यह पहला मौका है जब अंतिम ८ में २ युवा खिलाडिय़ों ने अपनी जगह बनाई है। सिलिक का सामना अपने करियर के तीसरे फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल में रूस के एंड्री रुबलेव से होगा। वहीं, मौजूदा फ्रेंच ओपन से पहले ग्रैंडस्लैम का एक भी मुकाबला नहीं जीतने वाले होल्गर रुने के सामने अब आठवीं वरीयता प्राप्त नॉर्वे के कैस्पर रूड की चुनौती होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top