टोरंटो। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अदानोम गेब्रेयसस ने कहा है कि एक ओर दुनियाभर में कोरोना की रोकथाम के लिए तमाम वैक्सीन लगाई जा रही हैं। अब तक 78 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है, लेकिन अभी कोरोना का अंत होने में समय लगेगा। डब्ल्यूएचओ ने सलाह दी कि जन स्वास्थ्य के संबंध में कड़े कदम उठाकर इसे नियंत्रित किया जा चुका है। आपकों को बता दें की चीन में दिसंबर 2019 में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला मिला था। वहीं अब तक दुनियाभर में 13,65,00,400 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 29,44,500 की मौत हो चुकी है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा, ”दुनियाभर में जनवरी और फरवरी में लगातार छह हफ्तों तक संक्रमण के मामलों में कमी देखी गई। अब हम लगातार सात सप्ताह से मामलों में वृद्धि देख रहे हैं और चार सप्ताह से मौत के मामलों में इजाफा हो रहा है। गेब्रेयसस ने जेनेवा में पत्रकारों से कहा कि टीका शक्तिशाली हथियार तो है लेकिन यही एकमात्र हथियार नहीं है। मास्क लगाना कारगर है। वेंटिलेशन कारगर है। निगरानी, जांच, संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाना, पृथकवास आदि संक्रमण से निपटने और लोगों का जीवन बचाने उपाय हैं।



