165 Views

ट्विटर ने शुरू की नई सेवा, “टि्वटर ब्लू”

ओटावा। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने बृहस्पतिवार को ‘ट्विटर ब्लू’ शुरू करने की घोषणा की जो विशेष सुविधाओं से लैस उसकी पहली सब्सक्रिप्शन सेवा है। इन सुविधाओं में एक निर्धारित समय अवधि में ट्वीट वापस लिए जा सकते हैं।
ट्विटर ब्लू की पहली सेवा ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में पेश की जा रही है और यह सेवा 3.49 कैनेडियन डॉलर या 4.49 ऑस्ट्रेलियन डॉलर की मासिक शुल्क पर उपलब्ध होगी।
ट्विटर ने एक ब्लॉगपोस्ट में लिखा, ‘हमें इस पहले चरण से ट्विटर पर यह ज्यादा अच्छे से समझने की कोशिश करनी है कि किससे लोगों के अनुभव को और ज्यादा खास और बेहतर ढंग से अपनी बात रखने लायक बनाया जा सकता है। सामान्य तौर पर कहें तो एक निशुल्क ट्विटर कहीं नहीं जा रहा, यह हमेशा ऐसे ही रहेगा। सब्सक्रिप्शन सेवा की पेशकश का सीधा मतलब है कि जो चाहते हैं, उनके लिए पहले से मौजूद ट्विटर के अनुभव को और बेहतर करना है।’
यह सेवा लेने वाले लोगों को बुकमार्क फोल्डर का एक्सेस मिलेगा और वे उन्हें सेव किए गए ट्वीट को संगठित करने का अवसर देंगे। इन उपयोगकर्ताओं को ‘रीडर मोड’ की सुविधा मिलेगी जिससे उन्हें ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की लंबी लाइन को आसानी से पढ़ने में मदद मिलेगी।
इस सेवा का सबसे इंटरेस्टिंग पहलू ‘अनडू ट्वीट’ है जिसके जरिये उपयोगकर्ता अपने ट्वीट को पब्लिश किए जाने के 30 सेकेंड तक के भीतर वापस ले सकते हैं। इस समय उपयोगकर्ता इस तरह के ट्वीट को एडिट नहीं कर सकते और केवल डिलीट कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top