मॉस्को,17 अगस्त। मॉस्को के नजदीक हो रहे एक फ्लाइट टेस्ट के दौरान रूस का सैन्य मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में तीन लोग सवार थे। एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ने हादसे की पुष्टि की है। हालांकि कंपनी के बयान से यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि दुर्घटना में कोई हताहत हुआ है या नहीं। लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार 3 क्रू मेंबर की मौत की खबर है।
हादसे का जो वीडियो सामने आया है, उसमें विमान काफी कम ऊंचाई पर उड़ता दिख रहा है। अचानक उसके एक पंखे में आग लग गई। इससे पहले कि विमान एक शार्प कट ले पाता जमीन पर गिर जाता है। यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन IL-112V की टेस्टिंग पुराने एंटोनोव AN-26 के विकल्प के तौर पर कर रहा है।
