टोरंटो,१६ मार्च। यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध की भयावहता को देखते हुए राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अपने भावनात्मक भाषण में कैनेडा से मदद मांगी है।
कैनेडियन संसद में एक बड़े पर्दे पर राष्ट्रपति जेलेंस्की का वीडियो पेश किया गया। वीडियो में उन्होंने कैनेडियन लोगों से उनके देश में बम गिरने की कल्पना करने के लिए कहा। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने भाषण में कहा कि “क्या आप उस स्थिति की कल्पना कर सकते हैं जब आप और आपके बच्चों पर हमला हो या फिर आपके हवाई अड्डों और बड़ी-बड़ी इमारतों पर बमबारी हो और आपके सामने ही सब कुछ तबाह होता जा रहा हो। इसके साथ ही जेलेंस्की ने कैनेडियन सरकार से रूस पर कड़े से कड़े आर्थिक और सैन्य दबाव डालने का आग्रह किया।
