जम्मू, 09 जुलाई। भारत में जम्मू कश्मीर में पिछले काफी समय से आतंकियों के सफाये को अभियान चला हुआ है। गुरुवार की शाम जहां दो पाक आतंकी मार दिए गए, वहीं पूरे दिन में तीन अलग अलग एनकाउंटर में छह आतंकी ढेर हो गए। मुठभेड़ राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में हुई है। ढेर हुए आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। रक्षा प्रवक्ता की ओर से बताया गया है कि सुंदरबनी के दादल जंगल में मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी आतंकी ढेर किए गए। उनके पास से दो एके-47 राइफलें और भारी मात्रा में गोला-बारूद मिला। दादल में घुसपैठ और आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी के बाद सेना ने 29 जून से तलाशी अभियान चलाया था। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा जिलों में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 4 आतंकवादी मार गिराए। पुलवामा के पुचाल क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी होने का पता चलने पर पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और सेना ने बुधवार और गुरुवार की रात संयुक्त रूप से तलाश अभियान चलाया।
