चेल्सी ने शनिवार को एक कड़े मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी को 1-2 से हरा दिया। मैनचेस्टर सिटी को टाइटल जीतने के लिए सिर्फ एक जीत दर्ज करनी है जबकि उसे तीन मैच और खेलने हैं। स्टन विला अगर रविवार को दूसरे स्थान पर मौजूद मैनचेस्टर यूनाईटेड को हरा देता है तो भी सिटी की टीम खिताब जीत लेगी। सिटी ने यूनाईटेड पर 13 अंकों की बढ़त बना रखी है लेकिन उससे दो मैच अधिक खेले हैं। च के दौरान मैनचेस्टर सिटी को 44वें मिनट में रहीम स्टर्लिंग ने बढ़त दिलाई लेकिन हाकिम जियेक ने 63वें मिनट में शानदार गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। मार्को अलोंसो ने इसके बाद इंजरी टाइम के दूसरे मिनट में गोल दागकर चेल्सी की जीत पक्की कर दी । वहीं एक अन्य मैच में टोटेनहैम को शनिवार को लीड्स के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा जिससे टीम की चैंपियन्स के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें समाप्त हो गईं। वहीं क्रिस्टल पैलेस ने हालांकि शेफील्ड यूनाईटेड को 2-0 से हराकर निचली लीग में खिसकने के खतरे को फिलहाल टाल दिया। टूर्नामेंट में ख़राब प्रदर्शन के चलते शेफील्ड की टीम पहले ही निचली लीग में खिसक चुकी है।
