110 Views

चीन में नरसंहार के खिलाफ हुई वोटिंग से नदारद रहे पीएम ट्रूडो और उनके कैबिनेट सदस्‍य

टोरंटो- चीन के शिनजियांग प्रांत में 10 लाख से अधिक उइगुर मुस्लिमों के जनसंहार के विरोध में कैनेडा के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमंस में चीन को दोषी घोषित करने के लिए मतदान तो हुआ, पर इस मतदान से पीएम जस्टिन ट्रूडो, उनकी कैबिनेट के सदस्य गायब रहे। सोमवार को इस प्रस्ताव के समर्थन में 266 मत डाले गए। कमाल यह है कि एक भी मत विरोध में नहीं डाला गया। हालांकि ट्रूडो और उनकी कैबिनेट के मतदान में हिस्सा न लेने पर तरह तरह की चर्चाएं हैं। अब बात करते हैं कि इस प्रस्‍ताव में और क्‍या खास था, तो बता दें इस प्रस्ताव में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से आह्वान किया गया है कि वो 2022 के शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन बीजिंग से हटा दे। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि संसद में इस तरह की घोषणा से कोई खास असर नहीं होगा, इसके लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों को साथ लेकर मामला उठाने की आवश्‍यकता है। मुख्य विपक्षी दलों ने इसका स्‍वागत किया। ट्रूडो की कैबिनेट में उन्हें मिलाकर 37 लिबरल सांसद हैं। वहीं निचले सदन में ट्रूडो की लिबरल पार्टी के 154 सांसद हैं। विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के नेता एरिन ओ टुले का कहना है कि चीनी को संदेश भेजना मकसद है कि अत्याचार के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराने का प्रयास हम कर रहे हैं। वहीं चीन लगातार इन आरोपोंं से पल्‍ला झाड़ता आ रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top