बीजिंग,11 अगस्त। चीन के डेनडॉन्ग शहर के इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट ने कैनेडियन बिजनेसमैन माइकल स्पेवर को 11 साल जेल की सजा सुनाई है। स्पेवर पर जासूसी करने और चीन के सीक्रेट लीक करने के आरोप हैं। स्पेवर के खिलाफ ट्रायल मार्च में पूरी हो गई थी, लेकिन कोर्ट ने फैसला अब जारी किया है। हालांकि, स्पेवर इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील कर सकते हैं। कैनेडा इस फैसले को चीन की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी हुवावे की सीएफओ मेंग वांगझू के खिलाफ कैनेडा में चल रहे प्रत्यर्पण केस से जोड़कर देख रहा है। चीन में कैनेडा के राजदूत डोमिनिक बार्टन ने कहा है कि चीन में कैनेडियन केसों के मूवमेंट मेंग के प्रत्यर्पण की सुनवाई की टाइमिंग से लिंक होते नजर आ रहे हैं, ये कोई संयोग है। कैनेडा के वैंकूवर शहर की अदालत में मेंग के अमेरिका प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई 20 अगस्त तक पूरी होने के आसार हैं।
गौरतलब है कि माइकल स्पेवर की गिरफ्तारी के वक्त भी कैनेडा ने कहा था कि चीन हुवावे की सीएफओ की रिहाई के लिए दबाव बना रहा है। कैनेडियन कारोबारी माइकल स्पेवर और कैनेडा के पूर्व डिप्लोमेट माइकल कोरविग को 2018 के आखिर में चीन में हिरासत में लिया था। चीन ने यह कार्रवाई हुवावे की सीएफओ के कैनेडा में गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद ही की थी। इसके बाद कैनेडा और चीन के रिश्तों में काफी तल्खी आ गई थी।
