134 Views

गौतम गंभीर ने धमाकेदार शतक जड़कर मनाया 37वां जन्मदिन, सेमीफाइनल में पहुंचा दिल्ली

नई दिल्ली। टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज गौतम गंभीर ने धमाकेदार अंदाज में अपना 37वां जन्मदिन मनाया। गंभीर ने विजय हजारे ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ मैच में महज 69 गेंद में शतक जड़ दिया और दिल्ली के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में साझा रूप से दूसरे स्थान पर आ गए। इसके अलावा गंभीर ने इस शानदार पारी के साथ कई और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। इस पारी के दौरान 55वां रन बनाते ही उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए। वो ये उपलब्धि हासिल करने वाले नौवें भारतीय क्रिकेटर हैं। वहीं पारी का 68वां रन पूरा करते ही गंभीर ने भारतीय सरजमीं पर लिस्ट ए क्रिकेट में 6 हजार रन पूरे कर लिए। वो ये उपलब्धि हासिल करने वाले 6वें भारतीय बल्लेबाज हैं।

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। चैतन्य विश्वोई(85) और प्रमोद चंदोलिया(59) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 49.1 ओवर में 229 रन बनाकर ढेर हो गई। दिल्ली के लिए नवदीप सैनी ने 39 रन देकर 3 और कुलवंद खजरोलिया ने 31 रन देकर 6 विकेट झटके। जीत के लिए 230 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के लिए कप्तान गंभीर और उन्मुक्त चंद ने पारी की शुरुआत की। चंद और गंभीर के बीच पहले विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी हुई लेकिन चंद 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद गंभीर ने ध्रुव शौरे के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। इसी दौरान गंभीर ने अपना अर्धशतक और फिर 69 गेंदों में शतक पूरा किया। 72 गेंद में 104 रन बनाने के बाद गंभीर 172 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। गंभीर ने अपनी पारी में 16 चौके जड़े। दिल्ली ने 39.2 ओवर में 230 रन बनाकर पांच विकेट से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top