नई दिल्ली। बीसीसीआई ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ गुवाहाटी में होने वाले पहले वनडे के लिए 14 में से 12 खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह दी है। विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद फिर एकदिवसीय फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। उन्हें एशिया कप के लिए आराम दिया गया और तब रोहित शर्मा ने टीम की कप्तानी की थी। बीसीसीआई ने जिन 14 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया था, उनमें से मनीष पांडे और लोकेश राहुल को इन 12 में जगह नहीं मिल पाई है। विकेटकीपिंग का जिम्मा महेंद्र सिंह धोनी संभालेंगे। करियर में 2 वनडे खेल चुके खलील अहमद को भी जगह मिली है। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को खेला जाना है। टेस्ट सीरीज हार चुकी मेहमान विंडीज टीम की वनडे टीम के अनुभव को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वह आगामी सीरीज में में भी खास चुनौती पेश नहीं कर पाएगी। वेस्ट इंडीज को वनडे के बाद टी20 सीरीज खेलनी है।
12 सदस्यीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, उमेश यादव