141 Views

गुजरात के सूरत में इतनी मौत के पिघलने लगीं शवदाह गृह की चिमनियां

अहमदाबाद। भारत में गुजरात के सूरत में कोरोना के कारण मौत लगातार बढ़ रही है। हाल ही में मीडिया में जो रिपोर्ट आई है, वह चौंकाने वाली है। यहां शवों के अंतिम संस्कार का सिलसिला इतना अधिक बढ़ गया है कि चिताओं की चिमनियां भी पिघलने लगी हैं। सूरत के अश्विनी कुमार और रामनाथ घेला श्मशान घाट के प्रमुख हरीशभाई उमरीगर का कहना है कि यहां रोजाना 100 से ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार हो रहा है। इस कारण चिमनियां ठंडी नहीं हो रही हैं और वो पिघलने लगी हैं। मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी होने के चलते 14 साल से बंद तापी नदी के तट पर कैलाश मोक्षधाम शवदाह गृह को फिर से खोल दिया गया है। तीन दिन में यहां 50 से ज्यादा अंतिम संस्कार हो चुके हैं। श्मशान घाटों पर तीन से चार घंटे की वेटिंग चल रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top