121 Views

कोरोना से जंग में एक और उपलब्धि, भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन के तीसरे फेज की स्टडी मंजूर

नई दिल्ली ,06 जनवरी । डीसीजीआई की विशेषज्ञ समिति ने भारत बायोटेक को नेजल वैक्सीन के तीसरे फेज की स्टडी की मंजूरी दे दी है। कोरोना के खिलाफ जंग में ये मंजूरी अहम मानी जा सकती है। इस तीसरे फेज में बायोटेक इस पर भी रिसर्च करेगा कि क्या इसे कोरोना के बूस्टर डोज के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है? इससे पहले इस संबंध में बीते मंगलवार को एक्सपर्ट्स कमिटी की अहम बैठक भी हुई थी।
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की एक्सपर्ट कमिटी ने बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन के तीसरे फेज की स्टडी के लिए मंजूरी दी। भारत बायोटेक अब इस पर भी रिसर्च करेगा कि क्या नाक से दी जाने वाली इस वैक्सीन का बूस्टर डोज के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है? इससे पहले इस संबंध में मंगलवार को एक अहम मीटिंग भी हुई थी। दरअसल, कंपनी ने इसके इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए सरकार से मंजूरी मांगी थी। भारत बायोटेक का कहना है कि दो डोज लगवा चुके लोगों को अगर बूस्टर डोज दिया जाता है तो उसकी नेजल वैक्सीन अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। उधर, ओमिक्रॉन से तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच भारत में कोरोना की तेज रफ्तार ने अब डराना शुरू कर दिया है। बीते एक दिन में देश के अंदर कोरोना के 58 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कोरोना वायरस के 58 हजार 97 नए मामले आए हैं। वहीं, इस दौरान सिर्फ 15 हजार 389 कोरोना मरीज ही ठीक हुए हैं। चिंता की बात यह है कि देश में अब कोरोना के ऐक्टिव मरीजों का आंकड़ा 2 लाख पार पहुंच गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top