बीजिंग,1 अगस्त। चाइनीज पुलिस ने ‘एक्सएक्सएक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ के सह अभिनेता क्रिस वू को यौन दुष्कर्म का आरोप लगने पर गिरफ्तार कर लिया हैl चीन की पुलिस ने कहा है कि उन्होंने 30 वर्षीय कैनेडियन अभिनेता को गिरफ्तार किया है l उनपर आरोप है कि उन्होंने एक महिला का दुष्कर्म किया है l क्रिस वू से पूछताछ की जा रही है l उनपर आरोप लगाया गया है कि वह युवा लड़कियों को उनके साथ यौन संबंध बनाने के लिए ऑनलाइन ट्रिक किया करते थे l
क्रिस पर पिछले महीने एक 18 वर्षीय चीनी छात्रा ने जबरन यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया था l छात्रा ने चाइनीज मीडिया को पिछले महीने बताया कि क्रिस ने उन्हें शराब पिलाने के बाद यौन संबंध बनाने का लालच दिया था l चीनी छात्रा ने यह भी कहा कि क्रिस वू की टीम ने उन्हें म्यूजिक वीडियो में लेने का प्रलोभन देकर घर बुलाया था l
क्रिस ने इसके पहले आरोपों का खंडन किया था। कैनेडियन एंबेसी ने भी इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्रिस क्या महिला द्वारा लगाए गए आरोपों के अंतर्गत गिरफ्तार किए गए हैं। क्रिस वू ने 2017 में आई फिल्म ‘एक्सएक्सएक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ के साथ डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण की अहम भूमिका थी। इसके पहले करीब एक दर्जन ब्रांड ने क्रिस पर आरोप लगने के बाद उनसे नाता तोड़ लिया है।
वहीं कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र ने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘विदेशी नागरिकता कोई बड़ी बात नहीं हैl कोई चाहे कितना भी लोकप्रिय हो, कानून से नहीं बच सकता l जो कोई भी कानून हाथ में लेगा, उसे कठोर दंड दिया जाएगा।’



