ओटावा। कैनेडा में कई जगहों पर कोरोना वायरस में आए बदलाव ने चिंता बढ़ा दी है। विशेषज्ञों को आशंका है कि वायरस का असल वैरिएंट पूरी तरह से बदल गया है और इसकी जगह तेजी से फैलने वाले स्वरूप ने ले ली है। ऐसे में अब ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं। उधर प्रधानमंत्री जस्टिव ट्रूडो ने भी इसे तीसरी लहर बताया। प्रधानमंत्री ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों क संख्या बढ़ रही है। आईसीयू लगभग भर जा रहे हैं। उधर वैरिएंट्स का विस्तार लगातार बढ़ रहा है। जो लोग खुद के इस महामारी की चपेट में न आने का पक्का विश्वास करे बैठे थे, वो भी संक्रमित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की। कैनेडा कि पब्लिक हेल्थ एजेंसी ने कहा कि केवल बीते हफ्ते में ही आईसीयू में होने वाली भर्तियों में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। देश के प्रमुख पब्लिक हेल्थ ऑफिसर डॉक्टर थेरेसा टै ने कहा कि बढ़ती संक्रमण दर के साथ, हम अस्पताल में इलाज करा रहे कोविड-19 पीड़ित युवाओं की काफी ज्यादा संख्या देख रहे हैं।



