टोरंटो: कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई में कैनेडा बहुत मजबूती के साथ सामने आ रहा हैैै। कैनेडा ने जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को भी मंजूरी दे दी है। इसमें खासबात यह है कि इस वैक्सीन की दो नहीं, बल्कि सिर्फ एक डोज ही काफी है। वैक्सीनेशन अभियान को गति प्रदान करने के लिए कैनेडा हेल्थ रेगूलेटर ने अब तक चार कोरोना वायरस से लड़ने वाली वैक्सीन को मंजूरी दी है। इस संबंध में चीफ मेडिकल एडवाइजर डॉ. सुप्रिया शर्मा ने बताया कि इन चार वैक्सीन में फाइजर, मॉडर्ना और एस्ट्राजेनेका शामिल है। इसी के साथ कैनेडा ऐसा पहला देश बन गया है, जिसने अब तक चार अलग-अलग वैक्सीन को मंजूरी दे दी है।



