टोरंटो। कैनेडा में विदेशी छात्रों के लिए यह खबर अच्छी भी है और बड़ी भी। कैनेडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम (ईईएस) ड्रा की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद एक लाख विदेशी छात्रों को पीआर मिलने का रास्ता साफ होता दिख रहा है। अब यदि बात भारत की करें तो पंजाब के छात्रों को इससे सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा। क्योंकि यहां के काफी छात्र वहां ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं। कोरोना महामारी के चलते वर्ष 2021 के लिए निर्धारित 4.01 लाख विदेशियों को कैनेडा में पक्का करने का लक्ष्य पूरा न होता देख वहां की सरकार ने यह अहम फैसला लिया है। कैनेडा के इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटीजनशिप मिनिस्टर मारको ई एल मेंडिसिनो ने सरकारी तौर पर स्टेटमेंट जारी कर बताया कि जो विदेशी छात्र ग्रेजुएशन करके महामारी के इस कठिन समय में कैनेडा के विकास में योगदान कर रहे हैं, उनके लिए यह विशेष ड्रा लाया गया है। अस्पतालों मे काम करने वाले 20 हजार, आवश्यक सेवा क्षेत्र में लगे 30 से 40 हजार और दूसरे क्षेत्रों में काम कर रहे ग्रेजुएट विदेशी छात्रों को पीआर दी जाएगी। इसके अलावा फ्रेंच भाषा और दो अन्य भाषाओं के ज्ञाता छात्रों को भी पीआर मिलेगी।



