लखनऊ। आम चुनाव से पहले ‘किसान सम्मान निधि स्कीम’ को गेमचेंजर के तौर पर देख रही मोदी सरकार रविवार को इसकी पहली किस्त जारी करेगी। गोरखपुर में राष्ट्रीय किसान सम्मेलन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी एक क्लिक में देश के 12 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 25,000 करोड़ रुपये की रकम ट्रांसफर करेंगे। इस साल के बजट में घोषित यह स्कीम किसानों को सीधे तौर पर आर्थिक मदद करने वाली अब तक की सबसे अहम योजना है। इस स्कीम पर 75,000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इस स्कीम के तहत किसानों को सालाना 6,000 करोड़ रुपये तीन किस्तों में दिए जाने हैं। इसकी पहली किस्त पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को जारी करेंगे। यह राशि छोटे एवं सीमांत किसानों को दी जा रही है।
बीजेपी सांसद और किसान मोर्च के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि स्कीम को लॉन्च करने के लिए ग्राउंड वर्क पूरा हो चुका है। यूपी बीजेपी के किसान मोर्चा अध्यक्ष राजा वर्मा ने कहा, ‘किसानों के लिए यह अपनी तरह की पहली स्कीम है, जो देश के विकास के लिए रीढ़ हैं। अकेले यूपी में ही 90 लाख छोटे और मझोले किसानों को इस स्कीम से लाभ होने वाला है।’ एक्सपर्ट्स के मुताबिक तेलंगाना सरकार की ओर से किसानों के लिए चल रही रैत बंधु स्कीम से प्रेरणा लेकर इसे शुरू किया गया है। केसीआर सरकार की स्कीम के तहत तेलंगाना के किसानों को हर साल प्रति एकड़ दो किस्तों में 5,000 रुपये की रकम दी जाती है। यही नहीं केंद्र सरकार इस स्कीम के जरिए कांग्रेस की ओर से मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में किसानों के लोन माफ करने के ऐलान की भी काट करने की कोशिश में है।
