121 Views

कर्नाटक में कांग्रेस का टेप वार, बीजेपी पर 10 करोड़ में विधायक खरीदने का लगाया आरोप

नई दिल्ली। कर्नाटक में कथित ऑडियो टेप जारी होने के दावे के बाद आज सुबह कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और पीएम मोदी पर कई आरोप लगाए। कांग्रेस ने बीजेपी पर कर्नाटक में हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए विधायकों को 10 करोड़ का ऑफर देने और कुमारस्वामी सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पूर्व सीएम येदियुरप्पा पर गंभीर आरोप लगाए। कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बीजेपी को इस तरह की हरकतों से बाज आना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक की जेडीएस सरकार पूरी तरह से स्थिर है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी। वेणुगोपाल ने कहा, ‘विधायकों को खरीदने की कोशिश हो रही है। 10 करोड़ का ऑफर दिया जा रहा है। यहां तक कि चुनाव के खर्चे भी देने की बात हो रही है। देश में संविधान और कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।’
कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने मोदी और शाह के साथ येदियुरप्पा को बदमाश तिकड़ी करार दिया। उन्होंने कहा, ‘यह बदमाश तिकड़ी कर्नाटक में संविधान के परखच्चे उड़ाकर पॉवर ऐट ऐनी कॉस्ट की कोशिश कर रही है। अब इस खेल में मोदीजी और अमित शाहजी के शामिल होने का संदेह नहीं पुख्ता यकीन हो गया है। मोदी जी बताएं कि 200 करोड़ का यह ऑफर वह कहां से दे रहे थे। यह ब्लैक मनी है या नहीं?’ बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश के सीएम कुमारस्वामी ने कथित ऑडियो टेप जारी किया। कर्नाटक सरकार ने बीजेपी पर सरकार गिराने के लिए हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया। प्रदेश में जेडीएस-कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही लगातार विधायकों के पाला बदलने तो कभी पार्टी में लौट आने की ऐसी घटनाएं हो रही हैं। सरकार तो अब तक चल रही है, लेकिन विवाद में कोई कमी नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top