115 Views

कनाडा में महंगे शहरों की संख्‍या बढ़़ी

कैनेडा: कैनेडा में योग्‍य शहरों की संख्‍या लगातार रहने बढ़ रही है। नए आंकड़ों पर नजर डालें तो कैनेडा में 16 ऐसे शहर हैंं जो जीवन यापन के लिए बहुत महंगे हो गए हैं, यहां पर रहना आम आदमी के लिए बेहद कठिन हो रहा है। यह सभी महंगे शहर ओंटारियो तथा बीसी में स्थित हैं। महंगे शहरों पर सर्वे करने वाली संस्‍था पॉइंट टू होम्स के अनुसार पिछले कुछ दशकों में महंगे शहरों की संख्‍या बढ़ी है। महंगे शहरों की सूची में सबसे ऊपर बुर्नाबि शहर का नाम है। वहीं ओक्विल्ले शहर में जीवन यापन करने के लिए लोगोंं को अपनी आमदनी का 50 प्रतिशत से भी ज्‍यादा खर्च करने की जरूरत होती है। टोरंटो में रहने के लिए सिर्फ 11 प्रतिशत अधिक आमदनी कि जरुरत है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top