115 Views

ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट के लिए डाकघर ने बदला नियम

नई दिल्ली 12 अगस्त। टोक्‍यो ओलिंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्‍ड मेडल विजेता पानीपत के खंडरा गांव के नीरज चोपड़ा के सम्‍मान में भारतीय डाक विभाग ने सोने के रंग का विशेष लेटर बाक्‍स स्‍थापित किया है। यह लेटरबाक्स पानीपत के मुख्य डाकघर के गेट के बाहर लगाया है। नीरज चोपड़ा के सम्‍मान में ढेर सारे बधाई संदेश पहुंच रहे हैं। डाक विभाग के अधिकारियों का कहना हैं कि जल्‍द इन इन बधाई संदेशों को नीरज तक पहुंचाया जाएगा। बता दें कि डाकघर के लेटरबाक्स लाल रंग के ही होते हैं, लेकिन नीरज के सम्मान में डाकघर ने उस नियम को बदल दिया। लेटरबाक्स को सुनहरे रंग में रंग दिया है।
मुख्‍य पोस्‍टमास्‍टर रंजू प्रसाद ने कहा कि नीरज की उपलब्धि बहुत बड़ी है। देशभर से बधाइयां आ रही हैं। डाकघर ने भी उनके सम्मान में विशेष स्टैंप बनाई है। यह उन्हें भेंट की जाएगी। जिस तरह पानीपत के डाकघर के बाहर सुनहरे रंग का लेटर बाक्स रखा गया है, ठीक वैसा ही लेटर बाक्स नीरज के गांव में रखा जाएगा। डाकघर में देशभर से पोस्ट पहुंच रही हैं। इंटरनेट मीडिया के दौर में चिट्ठियों का अकाल रहता है। लेकिन नीरज के लिए देश के कोने-कोने से बधाई संदेश आ रहे हैं। उनका सम्मान किया जा रहा है। इन सभी को नीरज तक पहुंचाया जाएगा। डाकघर की तरफ से नीरज का विशेष सम्मान किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top