147 Views

ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रेग केली बोले, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी हमे दे दो…

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रेग केली भारत के राज्य यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कायल हो गए हैं। उन्होंने यूपी में कोरोना नियंत्रण की तारीफ की और यहां तक कह दिया कि भारत योगी को हमे उधार दे दे। उन्होंने दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए आइवरमैक्टिन के उपयोग को लेकर खूब प्रशंसा की। आपकों बताते चलें कि कोरोना के हल्के लक्षणों वाले मरीजों में वायरल लोड कम करने के लिए आइवरमैक्टिन दवा का इस्तेमाल हुआ था।

क्रेग ने सोशल मीडिया पर आगे लिखा है कि ‘भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश… क्या कोई तरीका है जिससे चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ को हम यहां ले आएं ताकि हमारे यहां आइवरमैक्टिन की समस्या को खत्म किया जा सके।’ क्रेग के इस ट्वीट पर जमकर लाईक आ रहे हैं। वहीं इसे अब तक करीब साढ़े 3 हजार बार रिट्वीट किया जा चुका है।

आईये आपको बताते हैं कि क्रेग ने क्या लिखा था..

The Indian state of Uttar Pradesh

Any chance they could loan us their Chief Minister Yogi Adityanath to release the Ivermectin sort out the mess our hopelessly incompetent State Premiers have created.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top