नई दिल्ली,27 फरवरी। प्रधानमंत्री मोदी के अध्यक्षता में हुई बैठक में कैबिनेट ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को शनिवार को मंजूरी दे दी है। इस मिशन के लिए 5 साल के 1600 करोड़ रुपए का वित्तीय प्रावधान किया गया है। आपको बता दें कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के जरिए कोई भी टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर ऑनलाइन अपनी हेल्थ से जुड़ी जानकारी दर्ज करवा सकता है।
जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन एक अकाउंट बनाकर भारत स्वास्थ्य खाता का अकाउंट नंबर जनरेट कर सकेंगे। इस मिशन के तहत कोई भी यूजर अपना नंबर जनरेट करके वह लैब रिपोर्ट, डॉक्टर के नुस्खे अपने हेल्थ रिकॉर्ड्स को अपने हेल्थ प्रोफेशनल्स और हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ शेयर कर सकते हैं।
गौरतलब है कि यह प्रधानमंत्री मोदी की एक महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के जरिए वह देश के प्रत्येक नागरिक का स्वास्थ्य डाटा ऑनलाइन दर्ज कराना चाहते हैं। जिससे नागरिकों को आवश्यकता के समय त्वरित तथा सुलभ चिकित्सा सहायता मिल सके। इस डेटाबेस की सहायता से डॉक्टर अपने मरीज का डाटा कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं। जिससे न केवल रोगी की वर्तमान स्थिति का आकलन करने में मदद मिलेगी वरन पहले से मौजूद बीमारियों अथवा जटिलताओं का ध्यान रखते हुए बेहतर इलाज भी दिया जा सकेगा।



