वाशिंगटन, 19 जुलाई। एरिजोना में रविवार दोपहर कई जगहों पर हुई फायरिंग में एक की मौत हो गई और 5 लोग जख्मी हो गए जबकि 3 बच्चे भी लापता हैं। यह जानकारी देते हुए टक्सन पुलिस ने बताया कि हमलावर भी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बुरी तरह से जख्मी हो गया।
टक्सन पुलिस चीफ क्रिस मैगनस के मुताबिक, 35 साल के संदिग्ध ने रविवार दोपहर एंबुलेंस क्रू पर फायरिंग की। इस हमले में एंबुलेंस ड्राइवर के हाथ में गोली लगी। वहीं, इसमें बैठी महिला को भी गोलियां लगीं हैं। ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि महिला की हालत स्थिर बताई गई है।
बताया जाता है कि इसके बाद संदिग्ध शख्स पास में एक घर में लगी आग के पास पहुंचा और यहां उसने फायर फाइटर्स और पड़ोसियों पर फायरिंग कर दी। इस दौरान एक पड़ोसी के सिर में गोली लग गई और उसकी मौत हो गई। गोलीबारी में एक फायर फाइटर और एक अन्य पड़ोसी भी जख्मी हुआ है।
मैगनस के मुताबिक, जले हुए घर में पुलिस को एक शव बरामद हुआ है। वहीं, घर के तीन बच्चे भी लापता हैं। हालांकि, अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं बच्चों को परिवार के अन्य सदस्य या दोस्त तो अपने साथ तो नहीं ले गए।
फायरिंग के दौरान एक पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंच गया। मैगनस ने बताया कि अफसर ने संदिग्ध का सामना किया। लेकिन आरोपी ने अफसर की कार में टक्कर मार दी और फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में आरोपी को भी गोलियां लग गईं और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मामले की जांच जारी है, हालांकि, अभी हमले की वजह का पता नहीं चल पाया है।
