113 Views

एबी डीविलियर्स का विश्व रिकॉर्ड तोडऩे से महज एक गेंद से चूके जोस बटलर

लंदन ,१९ जून । इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने नीदरलैंड के खिलाफ ७० गेंदों पर नॉटआउट १६२ रनों की पारी खेली। वनडे इंटरनेशनल में इस दौरान वह सबसे तेज १५० रनों का रिकॉर्ड बनाने से वह महज़ एक गेंद से चूक गए। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स ने ६४ गेंदों पर यह कारनामा किया था, जबकि बटलर ने इसके लिए ६५ गेंदें खेली। हालांकि बटलर दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल में दो बार ७६ या इससे कम गेंदों पर १५० रनों का आंकड़ा छुआ है।

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने वनडे इंटरनेशनल का अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए ४९८ रनों का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की ओर से बटलर के अलावा फिलिप सॉल्ट और डेविड मलान ने भी सेंचुरी ठोकी। वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने २२ गेंदों पर नॉटआउट ६६ रनों की पारी खेली। इंग्लैंड ने ५० ओवर में चार विकेट पर ४९८ रन ठोके। नीदरलैंड की ओर से कप्तान पीटर सीलर ने दो विकेट लिए।

जवाब में नीदरलैंड की टीम ४९.४ ओवर में २६६ रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड ने २३२ रनों से मैच जीता और सीरीज में १-० की बढ़त हासिल कर ली। मोईन अली ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि डेविड विली, रीस टोप्ले, सैम करन ने दो-दो और डेविड मलान ने एक विकेट लिया। बटलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top