109 Views

एक सप्ताह में दूसरी बार वार्ता की जयशंकर-ब्लिंकन ने

नई दिल्ली,21 अगस्त। विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की गुरुवार को एक बार फिर बातचीत हुई है। जयशंकर और ब्लिंकन के बीच एक सप्ताह में यह दूसरी बातचीत है। सूत्रों ने कहा कि दोनों नेताओं ने काबुल में फंसे अपने अपने नागरिकों को निकालने के लिए तालमेल पर चर्चा की है। साथ ही तालिबानी कब्जे के बाद उपजी स्थिति में दोनों देश समन्वय के साथ आगे की रणनीति तय करने पर भी सहमत नजर आ रहे हैं। दोनों देशो की चिंता इस बात को लेकर भी है कि अफगानिस्तान की भावी दिशा क्या होगी। तालिबान के कब्जे के बाद वहां बनने वाली सरकार और इसके कामकाज को देखकर ही दोनो देश अन्य यूएन सहयोगियों से विचार विमर्श करके कूटनीतिक दिशा तय करेंगे। बता दें कि इससे एक दिन पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा था कि भारत अफगानिस्तान में बदलते घटनाक्रम पर काफी सावधानीपूर्वक नजर रख रहा है और नई दिल्ली का ध्यान वहां से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी पर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top