लखनऊ,7 जनवरी। उत्तर प्रदेश में कुछ ही दिनों में होने वाली चुनाव की घोषणा से पूर्व सरकार ने एक अहम दांव चलते हुए बिजली के बिल आधे कर दिए हैं। सरकार की मंशा इस कदम के जरिए जहां नाराज किसानों को लुभाने की है, वहीं प्रदेश में सबसे अधिक मतवाले मध्य वर्ग को साधने का भी प्रयास किया गया है।
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने राज्य के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने किसानों के लिए बिजली के दाम आधे करने का ऐलान किया है।
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘निजी नलकूप के नए बिलों में ग्रामीण मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 2 रुपये/यूनिट से घटकर 1 रुपये/यूनिट और फिक्स चार्ज 70 रुपये प्रति हॉर्स पावर से घटकर 35 रुपये/हॉर्स पावर होगा। अनमीटर्ड कनेक्शन में फिक्स चार्ज 170 रुपये/हॉर्स पावर की जगह 85 रुपये/हॉर्स पावर होगा।’
शहरी मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 6 रुपये/यूनिट से घटकर 3 रुपये/यूनिट और फिक्स चार्ज 130 रुपये/हॉर्स पावर से घटकर 65 रुपये/हॉर्स पावर होगा। एनर्जी एफिशिएंट पंप में दर 1.65 रुपये/यूनिट से घटकर 83 पैसे/यूनिट और फिक्स चार्ज 70 रुपये/हॉर्स पावर की जगह 35 रुपये/हॉर्स पावर होगा।’
माना जा रहा है कि विधान सभा चुनाव से पहले किसानों और मध्य वर्ग को लुभाने के लिए योगी सरकार ने बिजली की कीमतें आधी करने का फैसला किया है।



